राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा सीकर जिला अध्यक्ष मुरलीधर शर्मा के नेतृत्व में मंत्रालयिक कर्मचारियों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री रघु शर्मा को सीकर जिले का प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर उनका स्वागत कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। महासंघ के जिला महामंत्री सचिन माथुर ने कहा कि मंत्रालयिक कर्मचारियों की मूल मांगों में ग्रेड पे 3600, सचिवालय के समान वेतन भत्ते, वेतन कटौती निरस्त करने, पंचायती राज सहित सभी विभागों में उच्च पदों के आवंटन, नवीन पैंशन योजना के स्थान पर पुरानी पैंशन योजना लागू करने, आर.एस.सी.आई.टी. की अनिवार्यता के कारण कनिष्ठ सहायक को टंकण मुक्त कर 1500 रूपये कम्प्यूटर भत्ता दिये जाने सहित अन्य मांगें सम्मिलित हैं। राज्य में नवनिर्वाचित सरकार के प्रतिनिधियों से शीघ्र ही वार्ता कर मंत्रालयिक कर्मचारियों के ज्वलन्त मुद्दों ग्रेड पे 3600, सचिवालय के समान वेतन भत्ते देने तथा कटौती वापिस लेने सहित सभी समस्याओं का निराकरण करवाने का प्रयास किया जायेगा। महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेशचन्द्र माथुर तथा जिला संगठन मंत्री हंसराज लूणा ने कहा कि नव गठित सरकार का ध्यान इस ओर भी आकर्षित करवाया जायेगा कि इसी कांग्रेस सरकार द्वारा वर्ष 2013 में अल्पवेतन भोगी मंत्रालयिक कर्मचारियों के वेतन में की गयी बढ़ोतरी को भी भाजपा सरकार द्वारा वापिस लेकर कर्मचारियों के इतिहास का सबसे नकारात्मक निर्णय लिया गया। जिससे कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ा जिसकी परिणिति चुनाव के परिणाम के रूप में देखने को मिली है। महासंघ के उपाध्यक्ष भुवनेश कुमार शर्मा तथा वरिष्ठ प्रतिनिधी चरण सिंह ने बताया कि मांगों के सम्बन्ध में योजनाबद्ध एवं चरणबद्ध तरीके से चलाये जाने वाले अभियान के लिए जिले के सभी मंत्रालयिक कर्मचारी एकजुट हैं।