चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया आगामी लोकसभा आम चुनाव के मध्यनजर चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण करवाये जाने हेतु मतदाताओं को लुभाने वाली सामग्री, अवैध रूपये, शराब एवं मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत लोकेन्द्र दादरवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू, सुनिल झाझडिया वृताधिकारी वृत चूरू के निकटतम सुपरविजन में डीएसटी टीम की आसूचना पर डीएसटी टीम व बलवन्त उनि थानाधिकारी सदर चूरू के नेतृत्व मे पुलिस थाना सदर चूरू की टीम ने दिनाक 30.03.2024 को एनएच 52 पर नांकाबंदी के दौरान चूरू की तरफ से आ रहे ट्रक जिसमे आईसक्रीम के खाली कार्टून भरे हुए थे को रूकवाकर चैक किया गया तो ट्रक एच.पी. 64 बी 9830 मे छुपाकर ले जा रहे 35 किलो अवैध डोडा पोस्त चूरा परिवहन करते हुए अवतार सिह पुत्र तरसेमलाल जाति वाल्मिीकि उम्र 58 साल निवासी मुजाफत पुलिस थाना श्रीचमकौर साहिब जिला रूपनगर पंजाब व सन्तोष सिह पुत्र अवतार सिह जाति वाल्मिीकी उम्र 24 साल निवासी मुजाफत पुलिस थाना श्रीचमकौर साहिब जिला रूपनगर पंजाब को गिरफतार कर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।