ताजा खबरनीमकाथाना

केहरपूरा में श्मशान भूमि को लेकर नाथ समाज का उग्र प्रदर्शन

एसडीएम अर्चना बुगालिया के नेतृत्व में हुई वार्ता के बाद प्रदर्शन हुआ समाप्त

राजपूत समाज ने तीन बीघा भूमि नाथ समाज के श्मशान के लिये की दान

उदयपुरवाटी, खण्डेला उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत केहरपूरा में श्मशान भूमि को लेकर दो समाज के बीच में आपसी तनाव की स्थिति बन गई। वर्षो से मृत्यु उपरांत नाथ सम्प्रदाय में समाधि देने की परंपरा चली आ रही है। केहरपूरा में स्थित समाधियों को अपनी खातेदारी भूमि होने के चलते राजपूत समाज के लोगों ने जेसीबी से मिट्टी उखाड़ दी। मिट्टी उखाड़ने से समाधि के अंदर की हड्डीयां बाहर निकल कर आ गई। बाद में नाथ समाज सीकर के जिलाध्यक्ष श्रीराम नाथ महाराज खण्डेला के नेतृत्व में पिछले पांच-छः दिनों से धरने पर बैठे हुये थे। विरोध प्रदर्शन उग्र हुआ तो प्रशासनिक अम्ला मय जाप्ते के मौके पर पहुंचा। नाथ समाज के लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। प्रशासनिक अम्ले में खंडेला उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया, तहसीलदार अम्मीलाल मीणा, डीएसपी इंसार अली, विधायक प्रतिनिधी शंकर मील, सीआई मांगीलाल मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचकर सम्पूर्ण भूमि की स्थिति के बारे में जानकारी लेकर दोनों पक्षों के मौजिज लोगों को बुलाकर आपसी समझौता वार्ता करवाई। समझौता वार्ता में उपखंड अधिकारी अर्चना के नेतृत्व में नाथ समाज व राजपूत समाज के लोगों के बीच में आपसी सहमति बन गई। बाद में उक्त भूमि का सीमा ज्ञान करके वार्ता में राजपूत समाज ने नाथ समाज को तीन बीघा भूमि दान करने पर सहमति जताई। मौके पर मौजूद अधिकारियों की उपस्थित में पिल्लर रोपकर धरना प्रदर्शन का समापन हुआ। विरोध प्रदर्शन में नाथ समाज व राजपूत समाज के लोगों ने आपस में माला पहनाकर सहमति जाहिर करते हुये आगे से द्वेष भावना नहीं रखने की बात कही। इस दौरान सैकडों की संख्या में नाथ समाज के संत-मंहत महिला व पुरूष के साथ में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।

उपखंड अधिकारी ने सोशियल मिडिया को बताया बीमारी

धरने में विभिन्न लोग अपने-अपने मोबाईल से विडियों बनाने वालों को उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया कहा कि सोशियल मिडिया इस समय एक बीमारी बनकर उभर रही है। आप सभी लोग विडियों बना-बना कर समाजिक सौहार्द को खत्म करने की ओर अग्रसर हो रहे है। सभी मौजूद लोगों से मोबाईल का सदूप्रयोग करने की अपील एसडीएम अर्चना बुगालिया ने की।

राजपूत समाज ने बड़ा दिल रखकर किया नाथ समाज का सम्मान

नाथ समाज के सीकर जिलाध्यक्ष श्रीराम नाथ महाराज ने सम्बोदित करते हुये कहा कि इस समय में राजपूत समाज के लोगों ने अपना बड़ा दिल रखते हुये नाथ समाज के लिये त्याग कर तीन बीघा भूमि का दान किया है, ये बड़पन्न है। हमारे समाज के हजारों लोगों का सम्मान किया है। किसी भी प्रकार की आगे से द्वेष भावना दोनों ही समाज के लोग आपस में नही रखे। श्रीराम नाथ महाराज ने सभी आये हुये सर्व समाज के लोगों व प्रशासनिक अधिकारियों व विधायक प्रतिनिधी का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button