ताजा खबरधर्म कर्मनीमकाथाना

बागोरा के शीतला माता मेले में उमड़ा शृद्धा का सैलाब

शीतला माता इस इलाके का प्रसिद्ध है मेला

मेले में थानाधिकारी गोपाल लाल ने अतिरिक्त पुलिस के जवान बुलाए

उदयपुरवाटी. शीतला अष्टमी पर सीमावर्ती बागोरा में स्थित प्राचीन शीतला माता के मंदिर में मध्य रात्रि से लाखों श्रद्धालुओं ने शीतल भोजन चढ़ाकर पूजा अर्चना की। गृहणियों ने माता के कंडवारें भरे व कुम्हार के घर पर कहानी सुनी। शीतला माता के धोक, जात-जडूला लगाने वालों का शाम तक तांता लगा रहा। मेले में लगाई गई अस्थाई दुकानों पर भी अच्छी खासी आवक हुई। झूले, सर्कस, आइसक्रीम, पेय पदार्थों एवं मेला परिसर में श्री कृष्णा भजन पार्टी गायक मुकेश गुर्जर द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जहां हर उम्र के लोगों ने लुत्फ लिया। भीड़ का नियंत्रण करने के लिए बल्लियां लगाई गई। मंदिर कमेटी, पुलिस प्रशासन की ओर से अवांछित घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पहली बार सीआई गोपाल लाल के निर्देशन में मेला कमेटी की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाकर अवांछित घटनाओं पर निगरानी रखी। मंदिर के पास ही बने प्राचीन सरोवर में श्रद्धालुओं ने हाथ पैर धोकर कष्ट दूर होने की प्रार्थना की। अल सुबह से ही महिलाएं मंगल गीत गाती हुई परिवार सहित मंदिर पहुंची।


बाघोली. ग्राम पंचायत में स्थित शीतला माता मंदिर में माता का मेला लगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष व गांव के सरपंच एडवोकेट जतन किशोर सैनी ने बताया कि रविवार को भजन संध्या हुई। मंदिर पुजारी गुलझारी लाल कुमावत बाघोली ने बताया कि सोमवार को शीतला माता का दुग्ध व जलाभिषेक आरती के बाद माता को गुलगुले, हलवा रोटी, राबडी का भोग लगाकर मुख्य मेले का आयोजन हुआ।

शीतल पकवानों का भोग लगाकर परिवार के निरोग रहने की कामना की। नीमकाथाना डीएसपी अनुज ढ़ाल ने मेले में आने वाले सभी आमजन से अपील कर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अनहोनी तथा अवांछित घटनाएं नहीं हो जिसके लिए सभी प्रशासन का सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button