रेलवे स्टेशन के पास मेगोटिया धर्मशाला नीमकाथाना में आयोजित होगा शिविर
शिविर में बताए जाएंगे मोटा अनाज खाने के फायदे, अंगदान को लेकर किया जाएगा प्रेरित
सीकर, राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत खाद्य आयुक्त व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह के निर्देशानुसार 29 फरवरी को नीमकाथाना रेलवे स्टेशन के पास मेगोटिया धर्मशाला में खाद्य जागरूकता, लाइसेंस एवं रजिस्टेªशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में खाद्य वस्तुओं को व्यापार करने वाले व्यापारियों दुकानदार खाद्य लाइसेंस व रजिस्टेªशन करवा सकते है।
सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि शिविर में निर्माण इकाई, थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता, होटल एण्ड रेस्टोरंेट, मिष्ठान भंडार, किराणा एण्ड जनरल स्टोर, अनाज विक्रेता, फास्ट फूड, कचोरी, समोसा, चाट, पानीपुरी, फल सब्जी विक्रेता सभी खाद्य लाइसेंस व खाद्य रजिस्टेªशन करवा सकते हैं। वहीं एफएसएस अधिनियम 2006 के अनुसार सभी कारोबार कर्ताओं को लाइसेंस व रजिस्टेªशन आवश्यक शिविर खाद्य लाइसेंस बनवाने के लिए फोटो, आधार कार्ड और पता के दस्तावेज साथ लेने आने होंगे। शिविर में अंगदान को लेकर आमजन को जागरूक किया जाएगा। वहीं आमजन को बाजरा, ज्वार, जौ, रागी, मक्का आदि मोटा अनाज उपयोग करने के फायदे बताएं जाएंगे तथा खान पान में मोटा अनाज शामिल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल बाजिया, महमूद अली, नंदराम मीणा द्वारा खाद्य लाइसेंस व रजिस्टेªशन का कार्य किया जाएगा।