झुंझुनू, यूनाइटेड प्राइवेट क्लिनिक एंड हॉस्पिटल एसोसिएशन झुंझुनू की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया ।इसमें सरंक्षक की ज़िम्मेदारी डॉ सुभाष भारद्वाज को दी गई। अध्यक्ष डॉ राजेश कटेवा , उपाध्यक्ष डॉ अरुण सूरा, सचिव डॉ कमलचंद सैनी तथा कोषाध्यक्ष डॉ संजय फ़ाँडी को बनाया गया ।
इनके अलावा कार्यकारी समिति में डॉ करण बेनीवाल , डॉ अजय चौहान , डॉ राजेश सोमरा , डॉ सुभाष सैनी , डॉ राजेश सैनी , डॉ नफ़ीस क़ुरैशी , डॉ अमित चौधरी , डॉ उमराव कुलहरी , डॉ दीपक खेदड को शामिल किया गया । इसके अलावा उपचार झुनझुनू की महिला विंग में डॉ संतोष ढाका को संरक्षक तथा डॉ राजबला , डॉ नीलम केडिया , डॉ अर्शा चौधरी ,शिवा चाहर को कार्यकारी सदस्य की ज़िम्मेदारी दी गई । इस अवसर पर डॉ लालचंद ढाका ,डॉ अशोक चौधरी ,डॉ कमल मीणा , डॉ नरेंद्र श्योरान , डॉ महावीर मील , डॉ मनिराम बुग़लिया , डॉ कुंदन मील ,डॉ एस न शुक्ला , डॉ एस न शर्मा , डॉ अनिल महलावत , डॉ ख़ान इकलाख , डॉ राजीव कटेवा , डॉ पी एल काजला ,डॉ पुष्पेंद्र बुडानिया , डॉ सुमन मान कटेवा , डॉ मीना शेखावत , डॉ संगीता उदयपुरिया , डॉ अमित उदयपुरिया ,डॉ रामरख चौधरी , डॉ मुकेश बेनीवाल ,डॉ मनोज वर्मा , डॉ ज्योति ढाका , डॉ स्मिता तोमर,डॉ अनित काजला , डॉ सुमन काजला ,डॉ आरिफ़ मिर्जा , डॉ अशोक सैनी , डॉ योगेश गढ़वाल ,डॉ सुरेश रुलानिया ,,डॉ इरफ़ान चौहान ,डॉ प्रियंका बुडानिया , डॉ अंकुर मील , डॉ कपिल तेतरवाल, डॉ रणजीत गोरा , डॉ सहीराम, डॉ हितेश सोनी, डॉ ओ पी सैनी ,डॉ मुन्नवर ,डॉ सना अंशारी ,डॉ मधु राठौड़ , डॉ रवींद्र सिंह शेखावत ,डॉ टोनी सारण, डॉ कुलदीप चौधरी ,डॉ रतन सोनी , डॉ रवि शर्मा , डॉ अशोक , डॉ हरलाल , डॉ संगीता तेतरवाल ,डॉ अभिजय जानू , डॉ सुनील पूनियाँ , डॉ संदीप चौधरी के अलावा झुंझुनू से उपचार , आईएमए, आईडीए के सभी निजी चिकित्सक उपस्थित रहे ।