बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल का स्काउट गाइड का निरीक्षण किया गया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वाधान में ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़, में पधारने पर बुलबुल के द्वारा तिलकार्चन प्रधानाचार्य किरण सैनी के द्वारा गुलदस्ता भेट किया गया। सि.ओ.गाइड के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया और साथ में ही राज्य पुरस्कार अवार्ड गोल्डन ऐरो अवार्ड, हीरक पंख, चतुर्थ चरण के प्रमाण पत्र भी दिए गए और चतुर्थ चरण व हीरक पंख बुलबुल को गोल्डन ऐरो अवार्ड के फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया गया। साथ में राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड को राष्ट्रपति प्रशिक्षण में जाने हेतु प्रेरित किया गया ।जिसमें राष्ट्रपति प्रशिक्षण किया जाना अनिवार्य है राष्ट्रपति अवार्ड के पूर्ण तैयारी की जा सके। इसी उपलक्ष में सि.ओ. गाइड सुभिता महला ने बताया कि यह एक वर्दीधारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन है ।इसमें स्काउट गाइड कब बुलबुल को अनुशासन चरित्र निर्माण मानसिक व बौद्धिक ज्ञान की पाठशाला है। स्काउट प्रभारी व स्थानीय संघ सचिव बंशीलाल ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में भयंकर गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का निर्णय लिया गया ।जिसमें स्काउट गाइड ने का अपने आसपास के घरों में परिंडे लगाने के लिए प्रेरित करेंगे विद्यालय प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने कहां की पेड़ पौधे लगाना और पक्षियों के लिए परिंडे की व्यवस्था करने के लिए स्काउट गाइड युवा वर्ग बालक बालिका को मिलकर समन्वित प्रयास करने आवश्यक है ।क्योंकि इसी से अपना कार्य सफल होगा। प्रधानाचार्य किरण सैनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर दीपशिखा निगम, अनामिका, हेमलता, कुलदीप पालीवाल, गजेंद्र बुडानिया सहित स्टाफ उपस्थित रहा।