![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-01-at-6.02.27-PM-780x470.jpeg)
मोनिका बालाण को गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर
रतनगढ, [सुभाष प्रजापत ]शेखावाटी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस में आयोजित 5 दिवसीय स्पोट्र्स मीट में आयोजित खो – खो की तीन राउंड प्रतियोगिता में रतनगढ़ के वार्ड संख्या 17 के निवासी घनश्याम बालाण की पुत्री मोनिका बालाण को गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर पुर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने उनके आवास पर जाकर गुलदस्ता भेंट कर दुपट्टा उढाकर तथा ट्राफी प्रदान कर अभिनंदन करते हुए कहा मोनिका को गोल्ड मेडल मिलने से रतनगढ़ का नाम पुरे राजस्थान में हुआ है इसके लिए हमें गर्व है। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मोनिका नेशनल में खेले कर हमारे शहर का नाम और रोशन करें। इस अवसर पर बालाण परिवार की ओर से पुर्व मंत्री रिणवा का मनोहर लाल व घनश्याम बालाण ने माल्यार्पण कर व शाल ओढ़ाकर कर स्वागत किया। इस अवसर पर रावतमल नोहाल, शंकरलाल गुरावा, गिरिशचन्द्र काछवाल, कैलाश चन्द्र नोहाल, योगेश्वर रूंथला, सुखदेव प्रसाद सैनी, बालकृष्ण टांक, हिरालाल नोहाल, मनोज मिटावा, रामोतार नोहाल सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे।