ताजा खबरसीकर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिले के विधायकों से वी.सी के माध्यम से हुए मुखातिब

विधायक राजेन्द्र पारीक ने लॉक डाउन के दौरान आ रही समस्याओं के संबंध में की चर्चा

सीकर, पूर्व उद्योग एवं आबकारी मंत्री एवं सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने आज मंगलवार को भारत निर्माण राजीव गांधी केन्द्र में वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लॉक डाउन के दौरान आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा की। वीसी में सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने सुझाव दिया कि प्रदेश की सीमा पर आने वाले प्रवासियों के लिए आवागमन के लिए बसों की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए तथा जिले में विदेश से आने वाले बच्चों के लिए सीकर में ही क्वारेंटाईन करवाने की मांग रखी। सांसद ने कहा कि जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का निराकण करने के लिए टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जाये ताकि लोगों को पेयजल सुलभ हो सके। विडियों कॉन्फ्रेंस में सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने बताया कि शेखावाटी अंचल के उद्यमी, व्यापारी सूरत, बम्बई में काम कर रहे है, उनको प्रदेश में लाने की उचित व्यवस्था करते हुए प्रवासियों के मनरेगा में जॉब कार्ड बनाकर उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को कहा । उन्होंने मुख्यमंत्री को स्थानीय व्यपारियों को कूलर, एसी, फ्रिज, इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानें सामाजिक दूरी की पालना करते हुए खोलने की अनुमति देने की मांग की। सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने कहा कि सामाजिक सहायता योजना में जिले के 2332 परिवारों को 2500-2500 रूपये प्रति परिवार सहायता राशि दिलवाने के लिए 200 लाख रूपये की राशि श्रम विभाग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से स्वीकृत कराने, जिले में दूसरे जिले के पात्र लोगों को भी राशन सामग्री दिये जाने तथा सीकर के मेडिकल कॉलेज को 2020 में शुरू करवाने के लिए एमसीआई की ऑन लाईन विजिट करवाये जाने की मांग रखी। नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने नीमकाथाना विधान सभा क्षेत्र में पेयजल समस्या का निराकरण कराने, पाटन में सहकारी समिति में सरकारी खरीद केन्द्र खोले जाने, फसल खराबे की ऑफ लाईन गिरदावरी करवाएं जाने की बात कही। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों द्वारा दिए सुझाव पर उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button