कस्बें के जेआरजी सिनेमा हॉल के पास एन.एच. 52 पर सोमवार को रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ। जिसकी अध्यक्षता बनवारीलाल भिंडा पूर्व विधायक फतेहपुर ने की वहीं मुख्य अतिथि डॉ राजकुमार शर्मा पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री राजस्थान सरकार वर्तमान नवलगढ़ विधायक थे। विशिष्ट अतिथि फतेहपुर विधायक नंदकिशोर महरिया, सुनीता कड़वासरा प्रधान पंचायत समिति फतेहपुर, सुरेंद्र कुमार सैनी अध्यक्ष नगर पालिका नवलगढ़, मधुसूदन भिंडा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष फतेहपुर आदि थे। अतिथियों ने फीता काटकर रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। इसके बाद आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।