बुधवार को दोपहर बाद हल्के बादल छाए रहने से तेज गर्मी से हल्की राहत मिली। बुधवार दोपहर को आसामन में हल्के बादल रहने से धूप की तेजी कम रही। इस कारण तेज गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से शहर का तापमान 45-48 से अधिक बना हुआ है। इससे जहां जलस्रोतों का पानी सूख गया है वहीं गर्मी के कारण लोग हीटस्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं। पिछले एक पखवाड़े अंचल में भीषण गर्मी पड़ रही है। तेज गर्मी और लू से इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी बेहाल है। तेज गर्मी के कारण पशुओं और पक्षियों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है जनपद भीषण गर्मी की चपेट में है और लोगों गर्मी से जूझना पड़ रहा है। तलख धूप के कारण लोगों का सडक़ों पर निकलना मुश्किल हो गया। लोग सीधी धूप का सामना नहीं कर पाए और बचने के लिए छाया में जाकर खड़े हो गए। चिलचिलाती धूप और गर्म हवा ने राहगीरों को बेहाल कर दिया। दोपहर के समय तो हालत बद से बदतर हो गए। लोगों के शरीर से दिनभर पसीना बहता रहा स्थिति यह हो गई की पंखों और कूलर की हवाओं से भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली।