ताजा खबरसीकरहादसा

फतेहपुर शेखावाटी में कड़ाके की ठंड का कहर जारी

दिसंबर माह के अंत से शुरू हुई कड़ाके की ठंड का कहर अब भी जारी है। नए साल के पहले दिन ही सुबह से लेकर रात तक सर्द हवाएं चलती रहीं। आसमान में बादल छाए रहने के चलते धूप भी लुका-छिपी का खेल दिनभर खेलती रही। गुरूवार सुबह फतेहपुर शेखावाटी सहित कई इलाको में तेज सर्दी के साथ घना कोहरा छाया रहा। अंचल में कोहरे का आलम ये था कि कुछ दूर देखना भी सम्भव नही था। तेज कोहरे के चलते वाहन चलाने वाले वाहन चालको को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें दिन में ही अपने वाहनो की हैडलाइट जलानी पडी । गुरूवार सुबह फतेहपुर शेखावाटी स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र पर सुबह का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री दर्ज किया गया।
-दो ट्रकों में भिड़ंत सुबह चारों ओर घना कोहरे के कारण नेशनल हाईवे स्थित शेफकेयर अस्पताल के सामने दो ट्रकों में भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत की वजह से लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया वहीं एक्सीडेंट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button