फतेहपुर शेखावाटी, क्षेत्र से कांग्रेस से लगातार तीन बार विधायक रहे मरहूम भंवरु खान रोलसाबसर के छोटे भाई पीसीसी सदस्य हाकम अली खान रोलसाबसर का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने होटल राजश्री में केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया। हाकम अली खान रोलसाबसर की लंबी उम्र की कामना की गई। इस मौके पर अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।