रोटरी 3054 के प्रांतपाल रो. मौलीन पटेल रोटरी क्लब सीकर की आधिकारिक यात्रा पर रहे। यह जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के सचिव रो. बजरंग सराफ ने बताया कि रोटरी प्रांतपाल रो. मौलीन पटेल बुधवार को सीकर रोटरी क्लब सीकर की ओर से किये जा रहे जन सेवा के कार्यों का अवलोकन एवं शाम को रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल रॉयल इन क्लब के सदस्यों के साथ प्रेसवार्ता कीे एवं रोटरी सदस्यों के साथ बैठक कर क्लब की गतिविधियों की जानकारी ली लेकर आगामी वर्ष 2018-19 की योजनाओं पर चर्चा की। इसके पश्चात रोटरी क्लब की एसेम्बली को सम्बोधित किया।