कस्बे के मंडावा रोड स्थिति रेलवे के अंडर पास के नीचे भारी बारिश होने की वजह से पानी भरे होने के कारण जहां वाहनो को आने जाने के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आमजन भी इस समस्या से काफी दुखी है। शनिवार को दोपहर मंडावा से फतेहपुर की तरफ आने वाली बस जब अंडर पास के नीचे से गुजरने लगी तो यात्रियों से भरी हुई बस अचानक बीच पानी में ही बंद हो गई जिसके कारण यात्री बस के अंदर ही फंस गए उसके बाद जेसीबी मशीन मंगवा कर यात्रियों को मशीन द्वारा बाहर निकाला गया। आपको बता दें रेलवे के इस अंडरपास में आये दिन कोई ना कोई वाहन फंसता रहता है जब अंडरपास को सही करने की बात रेलवे अधिकारियों से करते हैं तो वह कहते हैं कि रेलवे की नजरों में यह अंडर पास ना होकर सिर्फ पानी का नाला है। वहीं पालिका प्रशासन को कहां जाता है तो पालिका प्रशासन रेलवे द्वारा अंडरपास में काम नहीं करना कहती है ऐसे में आखिर आमजन को दुविधा ना हो यह जिम्मेदारी किसकी है।