राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा शनिवार को कस्बे में बनाये गए दो परीक्षा केन्द्रो पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गडबडी को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। परीक्षा केन्द्र के बाहर की अभ्यार्थियों की तलाशी ली जा रही है तथा पूरी बाजू की शर्ट व जूते पहनकर आने वाले अभ्यार्थियों से जूते- जुराब व शर्ट केन्द्र के बाहर ही उतरवाए गऐ जिसके चलते कई अभ्यर्थी केवल बनियान में ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे तो कई अभ्यर्थी बिना शर्ट व बनियान के ही केन्द्रों में परीक्षा देने के लिए पहुंच गए। कस्बे में सीसीए सी सै स्कूल व भारतीय सी सै स्कूल में परीक्षा केन्द्र बनाए गए है जहां पहले दिन 2544 अभ्यार्थियों के लिए दो पारियों में परीक्षा व्यवस्था की गई थी। दोनों पारियों में जिनमें से 2218 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे तथा 326 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सीसीए संस्थान में 912 अभ्यार्थियों व भारतीय संस्थान में 1632 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। पहले दिन की परीक्षा पूरी तरह से शांति पूर्वक रही।