झुंझुनूताजा खबर

गांव-ढाणियों में खेलने वालों को दिया मौका : बबलू चौधरी

 भाजपा नेता बबलू चौधरी ने कहा है कि भाजपा सरकार ने पहली बार गांव-ढाणियों में खेलने वाले युवाओं को आगे बढऩे का मौका दिया। खेलो इंडिया के नाम से शुरू किए गए कार्यक्रम में ना केवल खिलाडिय़ों को मौका मिला है। बल्कि खेल सुविधाओं का भी विस्तार हुआ है। करोड़ों रुपए तो झुंझुनूं के स्वर्ण जयंती स्टेडियम को मिले है। ताकि अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के सानिध्य में खिलाड़ी आगे बढ़े और देश का नाम रोशन करें। बबलू चौधरी बुधवार को पुरा की ढाणी में नवयवुक मंडल की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बोल रहे थे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे उनके सुख-दुख में हर वक्त उनके साथ तैयार खड़े है। इससे पहले बबलू चौधरी ने बॉल खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वहीं ग्रामीणों ने भी चौधरी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरधन भूरिया ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रामकुमार बेनीवाल, शिक्षाविद् बरकत अली आदि मौजूद थे। संचालन बंशीधर भूरिया ने किया। नवयुवक मंडल के धीरज सोयल तथा मंदरूप भूरिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की 32 टीमें हिस्सा ले रही है। 15 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में हर दिन सुबह और शाम को तीन मुकाबले होंगे। विजेता टीम को 21 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। उद्घाटन मैच रीको और वारिसपुरा के बीच खेला गया। जिसमें रीको की टीम ने 45 रनों से जीत दर्ज की। इस मौके पर जितेंद्र भूरिया, नयूम अली, संदीपकुमार, राहुल भूरिया, मंजीत भूरिया, धीरज भूरिया, तौफिक अली तथा राकेशकुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button