झुंझुनूताजा खबर

जिला कलेक्टर ने भीमसर में रात्रि चौपाल में सुनी जनसमस्याएं

 जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने मंगलवार को झुंझुनू पंचायत समिति की भीमसर ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में रात्रि चैपाल में अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये।  यादव ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भीमसर के प्राथमिक विद्यालय के नजदीक बनी जर्जर पानी की टंकी को ठीक करवाने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि भीषण गर्मी के मौसम का खयाल रखते हुए ग्रामवासियों को पेयजल की परेशानी से निजात दिलाने की कार्यवाही को प्राथमिकता से करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि गांव में पेयजल एवं विद्युत कनेक्शन देने की प्रक्रिया को अविलम्ब पूरा करें।
भीमसर से नांद तक की अढाई किलोमीटर की सड़क निर्माण की ग्रामीणों की मांग पर जिला कलक्टर ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवा रखें हैं। स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ करवा दिया जायेगा।
ग्रामीणों ने कलक्टर के समक्ष यह भी मांग रखी कि भीमसर से मंडावा की दूरी ज्यादा होने पर इस गांव को झुंझुनू पंचायत समिति से जोड़ा जाये, जिससे भीमसर के लोगों को राजकाज निपटाने में आसानी हो।
इस पर  यादव ने बताया कि राज्य सरकार का यह नियम है कि किसी भी तहसील में 14 पंचायतों का होना अनिवार्य है। इसलिये इसे झुंझुनू में शामिल किया जाना संभव नहीं है। उन्होंने ग्रामीणों की पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र को पशु चिकित्सा केन्द्र में अपग्रेड करने की मांग पर बताया कि ग्रामीणों की यह मांग जायज है और यह नाॅम्र्स में भी आती है, लेकिन राज्य सरकार इसके लिये अगले साल बजट उपलब्ध करायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नी राम बागड़िया ने ग्रामीणों को रात्रि चैपाल में ऐसे कार्य रखने के लिये कहा जो अभी तक भी किन्ही कारणों से नहीं हो पाये हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा प्रशासन आपके गांव में आया हुआ है, इसका अधिक से अधिक लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि अपनी मांग लिखित में देने की कोशिश करें ताकि उस पर त्वरित कार्यवाही हो सके।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर ने गांव में न्याय आपके द्वार लगने वाले शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि यहां के निवासियों के लिये यह एक अच्छा अवसर है, जब आप लोग आपसी समझाइश से अपने मतभेद और मनभेद भुलाकर बरसों पुराने मुकदमों को भी आसानी से निपटा सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तीसरे चरण की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार का यह एक महत्वाकांक्षी अभियान है जिसका लाभ यहां तभी मिलेगा, जब आप सब इसके लिये सामूहिक प्रयास करोगे।
इस अवसर पर एसडीओ श्रीमती अलका विश्नोई, तहसीलदार दमयंती कंवर, डिप्टी रामगोपाल शर्मा, विकास अधिकारी बाबूलाल रेगर सहित सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button