ताजा खबरसीकर

गरीब पात्र परिवार को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा- सांसद सुमेधानन्द

 सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों, ढाणियों का कोई भी पात्र लाभार्थी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से वंचित नहीं रहेगा । इससे पूर्व दिये गये गैस कनेक्शन में शेष रहें लाभार्थियों को चिन्हित कर इस अभियान में निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जायेगा। अतिथियों ने 111 गरीब व पात्र महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन वितरण किये।  वे आज शुक्रवार को पिपराली ब्लॉक में  उज्जवला दिवस एवं प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत आयोजित सुधीर भारत गैस एजेन्सी द्वारा आयोजित एलपीजी पंचायत एवं उज्जवला योजना कार्यक्रम में  जन समूह को  सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि जिले की चार गांवों को चिन्हित किया गया है इन गांवों को बीपीएल, अनुसूचित जाति, जन जाति, अन्त्योदय परिवारों को गैस कनेक्शन दिये जाएंगे। जिले में 45 हजार कनेक्शन दिये गये थे जो कम थे केंद्र सरकार के मंत्री से चर्चा कर वंचित रहे परिवारों को कनेक्शन दिलाना शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के प्रयासों से गांव-ढ़ाणियों में भी विद्युत कनेक्शन दिये जा रहे है विद्युत कम करने वाले एलईडी बल्ब, टयूबलाईट, पंखे आदि उपकरण सस्ते भाव में दिये जा रहे है।     उन्होंने कहा कि देश में शिक्षित बेरोजगारों को स्व रोजगार के लिए सस्ते ब्जाज पर ऋण उपलब्ध करवाये जा रहे है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पानी कमी को दूर करने के लिए यमुना जल समझोता से तीन जिलों को पेयजल मुहैया करवाया जायेगा, चार माह में डीपीआर तैयार हो जाएगी।

राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी ने कहा कि गैस कनेक्शन मिलने से महिलाओं को अब चुल्हे पर खाना बनाने की जरूरत नहीं रहेगी और धुंआ से छुटकारा मिल सकेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि गांव-ढाणियों के गैस कनेक्शन देकर गरीब परिवारों को धुंआ रहित बनाकर बहुत अच्छा कार्य किया है। सीकर विधायक रतन लाल जलधारी ने कहा कि आधुनिक बदलते युग में सभी को गैस की आवश्यकता हो गई है परन्तु गरीब परिवार अब भी गैस कनेक्शन से वंचित है। राज्य सरकार की मंशा है कि पात्र गरीब परिवारों को कनेक्शन दिया जाये उसके लिए गैस एजेन्सियों को ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करना होगा। प्राथमिकता के अनुसार सभी पात्र परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन मुहैया कराना होगा।

जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि आज उज्ज्वला दिवस मना रहे है। राज्य व केन्द्र सरकार की जन कल्याकारी योजनाओं से कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित नहीं रहेगा जिसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है, महिलाएं सशक्त एवं आत्म निर्भर बनेगी। उन्होंने कहा कि चूल्हे से खाना बनाने से शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है इसे रोकने के लिए निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये गये है। उन्होंने बताया कि जिले में 90 हजार पात्र लाभार्थियों में से 45 हजार को लाभान्वित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय, बीपीएल,एससी, एसटी परिवारों को चिन्हित कर गैस कनेक्शन वितरण किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि गैस चूल्हे का उपयोग करते समय सावधानी, सुरक्षा एवं सरंक्षण रखना जरूरी है गैस एजेंसी द्वारा आपको तरीके बताएं है उनका अनुसरण करना होगा। क्षेत्रों को धुंआ रहित बनाने के लिए महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।

भारत गैस एजेंसी के प्रोपराईटर सुधीर गर्ग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 21 मई को उत्तर प्रदेश के बलिया में शुरूआत की थी। अब तक 3.5 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन दिये जा चुके है। राजस्थान में 25 लाख, सीकर में 45 हजार कनेक्शन वितरण किये गये। प्रधानमंत्री ने 5 करोड़ से बढ़ा कर 8 करोड़ परिवारों को दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना में 5 श्रेणियां प्रधानमंत्री आवास योजना, जंगलों में रहने वाले,नदी किनारे बसे,चाय के बगीचों में रहने वाले, ओबीसी, बीपीएल कार्ड धारक को और जोड़ा गया है।

भारत गैस के प्रतिनिधि श्रीमति स्वीप्रीती, सुश्री सुमिता, अनूप, रजत,जयसिंह ने गैस के उपयोग करने व सावधानियां बरतने की विस्तृत जानकारी प्रदान की। समारोह को समाजसेवी महेश शर्मा, ताराचन्द धायल, बाबूसिंह बाजौर,शिवशंकर, सरपंच नाथूराम धामा ने भी गांवों के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने, गांव, ढ़ाणियों स्वच्छ व स्वथ्य रखने की और अधिक जोर दिया जाएगा।

पुष्पावर्मा ने गैस कनेक्शन प्राप्त करने का अनुभव व खुशियों कीे जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में  अतिथियों का दुपट्टा, प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।इस असवर पर विकास अधिकारी कुमुद सोलंकी, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा सहित जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button