राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर, नेशनल ग्रीन कोर योजना इको क्लब्स के तत्वावधान में सीकर के 15 स्काउट गाइड स्थानीय संघ मुख्यालयों एवं 500 से अधिक स्काउट गाइड ग्रुपों एवं 250 नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब्स द्वारा 22 अप्रैल(रविवार) को पृथ्वी दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। कार्यक्रम के तहत विद्यालयों के संस्था प्रधान, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टिन एवं इको क्लब प्रभारियों के माध्यम से 22 अप्रैल को पक्षियों के लिए परिण्डे, चुग्गा पात्र, पशुओं के लिए पानी व्यवस्था, पर्यावरण फिल्म स्लाईड शो, प्रदर्शनी, प्रकृति मेला, निबन्ध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, विद्यालय में नर्सरी तैयार करना, पोस्टर नुक्कड़ स्थलों पर वाद विवाद प्रतियोगिता एवं भाषण, ऊर्जा संरक्षण, ऑर्गेनिक भोजन, दौड़, नुक्कड नाटक, फोक डान्स, पर्यावरण गीत एवं म्युजिक शो पर्यावरण संरक्षण पर, वृक्षारोपण एवं उनका संरक्षण, नर्सरी भ्रमण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर ने अपील की है कि पृथ्वी दिवस के दिन प्रत्येक नागरिक पृथ्वी को संरक्षित करने वाली कोई न कोई एक गतिविधि या कार्य अवश्य ही करें।