चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए खून जुटाने हेतु आगे आया झुंझुनू का ब्राह्मण समाज

लाॅकडाउन के चलते बीडीके अस्पताल के ब्लड बैंक को खून की आपूर्ति की है आवश्यकता

झुंझुनूं. कोरोना महामारी के चलते चल रहे लॉक डाउन की वजह से बीडीके अस्पताल में खून की कमी की पूर्ति करने तथा थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को खून उपलब्ध करवाने के लिए झुंझुनूं के ब्राह्मण समाज की ओर से आज सोमवार 4 मई को चूणा चौक स्थित पुरोहितो की बगीची में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बीडीके अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से पीएमओ डाॅ. शुभकरण कालेर के निर्देशन में लगाए जा रहे शिविर में सेनेटाइजेशन का ख्याल रखा जा रहा है । हर रक्तदाता की पहले जांच की जा रही है इसके बाद ही उसका रक्त लिया जा रहा है। जानकारी देते हुए कमल कांत शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण समाज के संयोजक उमाशंकर महमिया के संयोजन में सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक होने वाला यह शिविर दोहा कतर प्रवासी और झुंझुनूं निवासी विक्रम मिश्रा की प्रेरणा से लगाया जा रहा है। कलेक्टर , सीएमएचओ सहित प्रशासनिक अधिकारियों की अनुमति से लगने वाले शिविर में श्याम चेरिटेबल ट्रस्ट एवं मुरलीधर ब्रजमोहन तुलस्यान परिवार, पार्षद संजय पारीक, पवन पुजारी, विपुल छक्कड, महेश बसावतिया ललीत जोशी रामगोपाल महमिया मनोज व्यास, पुर्व पार्षद राकेश सहल, सहित अनेक कार्यकर्ता रजिस्ट्रेशन एवं व्यवस्था देख रहे हैं। महमिया ने बताया कि ज़िले में थैलेसीमिया से पीड़ित करीब 40 बच्चे हैं जिन्हें हर महीने खून की आवश्यकता पड़ती है। बीडीके अस्पताल की ब्लड बैंक से इन्हें खून मुहैया करवाया जाता है। लाॅकडाउन के चलते काफी समय से ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर नहीं लग पा रहा है इसलिए रक्त की पूरी आपूर्ति नहीं हो रही है। अस्पताल के फेसबुक पर हाल ही इस तरह की सूचना देख कर ग्यारह युवाअों ने इन बच्चों के लिए खून दिया था। अब ब्राह्मण समाज इसके लिए आगे आया है। महमिया ने बताया कि उन्होंने कलेक्टर उमरदीन खान, सीएमएचओ डाॅ. छोटे लाल गुर्जर तथा पीएमओ से बात की तो उन्होंने पुरे मापदंडो का पालन करने का निर्देश देते हुए सहर्ष ही अनुमति प्रदान कर दी।

Related Articles

Back to top button