भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ ‘ ‘गौ ‘पूजन
जाखल, [ओमप्रकाश सोनी ] शनिवार का दिन था, वो भी दान पुण्य मकर सक्रांति का पर्व जाखल गांव में बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला की पावन धरा पर गौ पूजन, भव्य कलश यात्रा के साथ जोश और उमंग के साथ मनाया गया।अवसर था जाखल में भामाशाह व दानदाताओं के आर्थिक सहयोग से नवनिर्मित बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला के शुभारंभ का । शनिवार को कोठी वाले बालाजी, नृसिंहपुरी के महाराज माधव दास जी के सानिध्य में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ गाय का तिलकार्जन एवं गुड़ खिलाकर पूजन किया, तत्पश्चात गौशाला में गायों का प्रवेश करवाया गया।इस अवसर पर आयोजित समारोह में महाराज माधव दास ने कहा कि गौ सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं हैं। जहां पर गौ का स्थान होता है वहां की धरती पवित्र हो जाती है। गौ पालन करने वाले व्यक्ति को कहीं तीर्थ यात्रा करने की जरूरत नहीं है। गौ के रोम-रोम में देवी देवताओं का वास होता है। इस अवसर पर समस्त ग्रामीणों ने गौ संवर्धन एवं सरंक्षण का संकल्प लिया। इससे पूर्व जाखल गांव की महिलाओं द्वारा बालाजी महाराज के मंदिर से गौशाला परिसर तक करीब 551 कलश के साथ करीबन 2 किलोमीटर की दूरी तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान समुच्चय जाखल गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया। महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर नाचते गाते हुए डीजे की धुन के साथ बाबा सुंदरदास एवं गौमाता के जयकारे लगाए।
गौशाला में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित गौभक्तों ने बढ़चढ़ कर दिनभर दान पुण्य किया।
समारोह के दौरान गौशाला निर्माण में भागीरथी बने भामाशाहों एवं दानदाताओं का बाबा सुंदरददास गोपाल गौशाला प्रबंध समिति द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान रमेश कुमार वर्मा, रामजीलाल मूंड, दिलीप सिंह शेखावत, संगीता कंवर धर्म पत्नी सत्येंद्र सिंह शेखावत, एक्सईन भवानी सिंह शेखावत, पूर्व बीएसएनएल अधिकारी ओमप्रकाश मूंड, हीरानंद मूंड, विक्रम सिंह शेखावत हवेली वाले, सरपंच मनोज मूंड, गौशाला अध्यक्ष प्रताप सिंह मूंड, महेंद्र सिंह शेखावत, श्रवण सिंह शेखावत, राजकुमार सोनी, अजीत सिंह शेखावत, रुस्तम अली, मातूराम जांगिड़, दिलीप सिंह शेखावत, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बुगालिया, पुरुषोत्तम सोनी, नेतराम डांगी, सुबेदार भोलाराम मूंड सहित गौशाला समिति कार्यकारिणी के सदस्य व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मेरा संकल्प संस्था ने दिया 1.51 लाख का योगदान।
वर्ष 2007 से गरीब, असहाय व जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के उद्देश्य से जाखल में स्थापित मेरा संकल्प संस्था ने अपने 16 वें वार्षिक सेवा समारोह में बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला को एक लाख इक्यावन हजार रुपए का चेक भेंट किया। इस अवसर पर जगदीश सिंह शेखावत, सुरेंद्र पारीक, रमेश जांगिड़, पंकज कुमावत, देवीलाल, रामलाल माहिच, संजय मीणा सहित मेरा संकल्प संस्था के अनेक सदस्य मौजूद थे।
मकर संक्रांति के अवसर पर खूब हुआ दान पुण्य
इस वर्ष जाखल वासियों ने मकर सक्रांति पर्व बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला में धूमधाम के साथ मनाया। सुबह से लेकर शाम तक दान पुण्य का सिलसिला चलता रहा। लोग हरा चारा, गुड़ व तिल गायों को खिला कर परिवार की खुशहाली की कामना करते हुए नजर आए। दान पुण्य में महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
251 गौ दान पात्रों का हुआ वितरण
बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित जनों ने गायों के लिए प्रतिदिन 1 रुपए से लेकर 10 रूपये तक की राशि गौ माता के नाम पर जमा कर गौ पात्र में एकत्रित करने के उद्देश्य से करीबन 251 गौ दान पात्र गांव की महिलाओं व ग्रामीणों को वितरित किए गए, इसमें जमा होने वाली राशि प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर गौशाला समिति को भेंट की जायेगी।
55 दिन में जुटाए 1.5 करोड़ रूपए
जाखल में नवनिर्मित बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला के निर्माण में दानदाता एवं भामाशाह बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। भामाशाहों का आर्थिक सहयोग निरंतर जारी है। अब तक करीबन 271भामाशाहों के द्वारा 75 लाख रुपए नकद व 70 लाख के निर्माण कार्य धरातल पर शुरू हो चुके है, एवं विभिन्न दानदाताओं द्वारा 5 लाख की अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री गौशाला को प्रदान की गई है। इस कड़ी में पूर्व तहसीलदार जगदीश प्रसाद वर्मा ने 1 लाख का फर्नीचर, रजा देवी खेदड़ ने बीएसएनएल ब्रॉड बैंड कनेक्शन व 15 सीसीटीवी कैमरे लगाने, मुन्नी देवी अध्यापिका ने 1 लाख की एफडी, सूबेदार बजरंग लाल खेदड़ ने 1 लाख की एफडी, रमेश वर्मा हैदराबाद ने 1 लाख 21 हजार, मातूराम जांगिड़ ने 3 फेस का जनेटर, पूर्व बीएसएनएल अधिकारी ओमप्रकाश मूंड ने 500₹ प्रति दिन आजीवन गौसेवा के लिए दान देने की घोषणा की। इसके अलावा 11 से लेकर 51 हजार रूपये तक अनेक दानदाताओं ने गौशाला को भेंट किए।
गौशाला निधि योजनाओं का शुभारंभ
गौशाला में दान देने के लिए गौशाला समिति द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की गई है, जिसमें पुण्य स्मृति, जन्मदिवस, शादी सालगिरह व अनेक धार्मिक या मंगल पर्वो पर इन योजनाओं के माध्यम से दान पुण्य करने की अपील की गई।