झुंझुनू में पतंग उड़ाते समय हुआ हादसा, गंभीर हालत में जयपुर रेफर
झुंझुनू शहर के काजीवाड़ा मोहल्ले के मुस्लिम स्कूल के पास की है घटना
24 वर्षीय युवक नोमान हुआ हादसे का शिकार
झुंझुनू, झुंझुनू शहर के काजीवाड़ा मोहल्ला के मुस्लिम स्कूल के पास आज पतंग उड़ाते समय बड़ा ही दर्दनाक हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोमान पुत्र लियाकत निवासी वार्ड नंबर 33 मुस्लिम स्कूल की छत से पतंग उड़ा रहा था। वही छत के नजदीक ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। पतंग उड़ाते उड़ाते युवक ट्रांसफार्मर पर गिरा। जिसके बाद वहा एक बार गफलत का मौहाल बन गया। कांग्रेस नेता इरफान कबाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक नोमान मुस्लिम स्कूल की छत के ऊपर पतंग उड़ा रहा था। पतंग उड़ाते उड़ाते हुए ट्रांसफार्मर पर आ गिरा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को बार-बार इसकी सूचना दी लेकिन फिर भी लाइन नहीं काटी गई। स्थानीय लोगों ने ही लाठियों की मदद से युवक को नीचे उतारा और उसे बीडीके अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया। कांग्रेस नेता इरफान कबाड़ी ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के चलते कई बार हादसे हो चुके हैं। वही स्थानीय लोगों ने बताया कि 24 वर्षीय युवक नोमान डेकोर का काम करता है।