परिवार और गाँव में खुशी का माहौल
सूरजगढ़, भारतीय सेना द्वारा आयोजित कमीशंड ऑफिसर परीक्षा में लेफ्टिनेंट पद के लिए पिलानी विधानसभा क्षेत्र से भोबिया गाँव के गौतम शर्मा (मंयक) ने ऑल इंडिया टॉप किया है। गौतम शर्मा की इस शानदार उपलब्धि पर परिवार और गाँव में खुशी का माहौल है। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने बधाई देते हुए खुशी का इजहार प्रकट किया है। भोबिया गाँव के समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला ने बताया कि गौतम शर्मा के पिताजी रविंद्र कुमार शर्मा भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त होकर वर्तमान में बैंक ऑफ़ बड़ौदा में कार्यरत हैं। गौतम शर्मा के दादाजी स्वर्गीय पुरुषोत्तम लाल शर्मा का सपना अपने बेटे को सेना में अधिकारी के रूप में देखने का था, वह सपना अब उनका पोता गौतम शर्मा साकार करेगा। श्री बजरंग लाल गाँधी स्मृति दिवस पर एक सितंबर को आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में गौतम शर्मा को सम्मानित किया जायेगा। गौतम शर्मा की परदादी जमुना देवी, दादी सुमित्रा देवी, दादा रतन शर्मा, दादी चंपा देवी, पिता रविंद्र शर्मा, मनोज देवी, चाचा सक्षम शर्मा, सुनील, प्रमिला देवी, अनिल, निर्मला देवी, नवनीत, साक्षी, छोटी बहन ऋजु शर्मा आदि परिवार के अन्य सदस्यों और रिश्तेदारों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गौतम शर्मा के लेफ्टिनेंट बनने पर खुशियां मनाई। समाजसेवी इन्द्र सिंह शिल्ला ने बताया कि गाँव में कमीशंड ऑफिसर पद पर चयनित होने वाला गौतम शर्मा पहला अधिकारी है।