हाऊसिंग बोर्ड झुंझुनूं में चल रही भागवत कथा के आखरी दिन हरिशरण महाराज ने श्रद्धालुओं व श्रोताओं को भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं से ओत प्रोत करवाते हुए मधुर मधुर भजनों के द्वारा गीता का ज्ञान सुनाया। आज के प्रोग्राम में श्री कृष्ण व सुदामा के मिलन पर श्रोताओं ने तालियाँ बजाकर स्वागत किया। श्री कृष्ण जी के रूप में नीरज दहिया व सुदामा के चरित्र की भूमिका स्वाधीन लाम्बा ने निभायी। कथा स्थल पर रामकरण दहिया, शुभकरण लाम्बा, सुरेन्द्र चुडैला, राजकृष्ण, महावीर , सुमन देवी, शारदा लाम्बा, ममता देवी, शारदा देवी ने हजारों भक्तजनों व श्रोताओं का सत्कार किया। शुभकरण लाम्बा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का उपदेश ‘‘कर्म ही जीवन है’’ को मानव को आत्मसात करना चाहिए । जिस किसी ने इस उपदेश को आत्मसात किया उसने जीवन की ऊचाईयों को प्राप्त किया हैं।