ताजा खबरसीकर

गहलोत सरकार के आने के बाद से विद्युत आपूर्ति बूरी तरह प्रभावित – हरिराम रणवां

सीकर में भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता

यूआईटी के पूर्व चैयरमेन हरिराम रणवां ने रविवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार जब से आई है प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है और आम जरूरत की चीज बिजली की कमी से लोगों को परेशानी हो रही है। गहलोत सरकार अपने अब तक के कार्यकाल में लोगों की आकांक्षायें पूरी करने में बूरी तरह विफल रही है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए रणवां ने कहा वसुंधरा सरकार के समय विद्युत आपूर्ति सुचारू तरीके से चल रही थी, लेकिन गहलोत सरकार के आने के बाद से विद्युत आपूर्ति बूरी तरह प्रभावित हुई है। सरकार ने किसानों और बेरोजगारों को बेवकूफ बनाया है, दस दिन में किसानों का कर्जा माफ और बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा कर सत्ता में आने वाली कांग्रेस ने लोगों के साथ छलावा किया है। राजस्थान की जनता इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने का मन बना लिया है और भाजपा के साथ पूरे मन से खड़ी हो गई है। इस सरकार के आने के बाद से अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, महिलाओं के साथ अपराधों की तो जैसे बाढ़ आ गई है जो सरकार की नाकामी का प्रतीक है। किसानों के प्याज, सरसों की पैदावार का उचित मूल्य भी सरकार देने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि सीकर लोकसभा क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम को लेकर उत्साहित है। प्रधानमंत्री ने हर क्षेत्र में काम किया है, विदेशों में देश का मान-सम्मान बढ़ा है और कई देशों ने अपना सर्वोच्च पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी को दिया है जो कि प्रत्येक देशवासी के लिए गर्व और गौरव की बात है। प्रधानमंत्री ने देश के सवा सौ करोड़ लोगों को ही अपना परिवार मानते हुए काम किया है, जिसके ढेर सारे उदाहरण जनता ने देखे हैं। आज भारत ने आर्थिक क्षेत्र में प्रगति की है देश की सेना को मजबूत किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button