झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पृथ्वी संरक्षण को आगे आये युवा – रवि जैन

पृथ्वी दिवस पर हुये आयोजन

झुंझुनूं जिला पर्यावरण समिति, वन विभाग एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन जिला पर्यावरण समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर रवि जैन के मुख्य आतिथ्य एवं उप वन संरक्षक राजेन्द्र कुमार हुड्डा की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। जिला कलक्टर के आगमन पर गार्ड आॅफ आॅनर व स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम आयोजक एवं उप वन संरक्षक हुड्डा ने बताया कि जिलें में 10 लाख पौधारोपण किया जाकर एक मिशाल कायम की जायेगी, बीड़ झुंझुनूं वन क्षेत्र में एक लाख पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण करने की पहल की जायेगी। प्रत्येक घर में एक पौधा लगाने की वन विभाग द्वारा अपील की गई एवं स्कूलों,शिक्षण संस्थाओं ,आमजन एवं जन सहभागिता के माध्यम से पौधारोपण करने का आव्हान किया। साथ ही स्थानीय प्रजातियों के पौधे जैसे रोहिड़ा, जाल, खेजड़ी, नीम, बेर,शीशम आदि लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने बताया कि शहर की सिवरेज लाइन के पानी का शुद्धिकरण कर बीड़ झुंझुनूं के पौधों को उपयोग में लिया जायेगा। इस अवसर पर जिला कलक्टर रवि जैन ने संबोधित करते हुये कहा कि पृथ्वी संरक्षण वर्तमान समय की महती आवश्यकता है। पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए वन विभाग द्वारा 10 लाख पौधारोपण की योजना की सराहना करते हुये कहा कि प्रत्येक नागरिक को कम से कम 5 पौधे आवश्यक रूप से लगाने चाहिये जिससे पर्यावरण शुद्ध हो सके। कलक्टर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन, छात्र-छात्राओं एवं समाज में जागरूकता आती है। स्वयं का उदाहरण देते हुये बताया कि मेरे छात्र जीवन में ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेकर उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करते थे। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि पृथ्वी संरक्षण को लेकर स्काउट गाइड कार्यालय से रैली का आयोजन किया गया जिसको जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह एवं उप वन संरक्षक राजेन्द्र कुमार हुड्डा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान रवि जैन ने पक्षियों के परिण्डा लगाकर पानी भरकर एवं चुग्गा पात्र में बाजरी डालकर मूक पक्षियों को गर्मियों में पानी उपलब्ध करवाने के अभियान का शुभारम्भ किया। सी.ओ.स्काउट कालावत ने बताया कि जिले के 250 इको क्लब विद्यालयों के द्वारा पक्षियों के संरक्षण के लिए अभियान चलाकर जिले में ग्यारह हजार परिण्डे एवं पांच सौ चुग्गापात्र लगाये जायेगे। इस अवसर पर स्काउट गाइड छात्राओं द्वारा वानिकी प्रार्थना के माध्यम से पृथ्वी संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उल्लेखनिय कार्य करने वाले वनपाल अमित कुमार सैनी, गाइड प्रभारी अनिता चौधरी, रामदेव सिंह गढ़वाल, विजय कुमार गर्वा, विकास गुर्जर, दिनेष, अमरचन्द को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button