खाली पदों और भवन की जानकारी सरकार को भेजी
झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सोमवार को शुन्य संथागत प्रसव वाले संस्था प्रभारियों की मीटिंग बुलाकर डिलीवरी करवाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही संस्थागत प्रसव के लिए न्यूनतम सुविधाओ को जुटाकर उस क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व सेवाएं प्रदान करना सुनिश्चित करें। सोमवार को सूचना सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सामने आया कि 22 संस्थानों पर भवन नहीं होने के चलते डिलीवरी नही हो पा रही है जिस पर सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने नॉर्मल डिलिवरी के लिए न्यूनतम सुविधाओं को जुटाने के निर्देश देते हुए क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि मीटिंग में प्रभारियों ने बताया कि पीएचसी पथाना, भामरवासी, गोवला, लांबा, लांबा गोठड़ा, नूनिया गोठड़ा, सारी, बजावा, बाकरा, भाटीवाड़, देरवाला, सीथल, भीमसर, भोजासर, हेतमसर, वाहिदपूरा, डुमरा, कसुरू, पुजारी की ढाणी, रामपुरा, डूमोली खुर्द, बलौदा में भवन पुराना उप केंद्र का होना बताया। जिस पर सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि कम जगह में भी न्यूनतम मानकों के अनुरूप संस्थागत प्रसव के लिए आवश्यक संसाधन जुटाकर वहां डिलीवरी करवाना सुनिश्चित करें। मीटिंग आरसीएचओ दयानंद सिंह ने बताया कि बैठक में डॉक्टर के खाली पदों वाली पीएचसी भामरवासी, बुडाना, बाजला, चुड़ेला, मंडासी, सोटवारा, टॉडपूरा, तोगड़ा कला, घूमनसर कला, हीरवा, सांवलाेद और बलौदा में भी नर्सिंग ऑफिसर, एलएचवी को निर्देशित किया है कि क्षेत्र के लोगो को संस्थागत प्रसव की सेवाए उपलब्ध करवाएं। उन्होने बताया कि जिले में 12 पीएचसी पर चिकित्स्क के पद रिक्त हैं और 22 पीएचसी पर पीएचसी का भवन नहीं होने से भी दिक्कतो का समाना करना पड़ रहा है। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि जिन संस्थाओं में डिलीवरी नही करवाई जाएगी उस के प्रभारियों को चार्जशीट दी जायेगी।