जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने आवश्यक सेवाओं व सम्पर्क पोर्टल को लेकर आयोजित बैठक में दिए निर्देश,
कहा- आमजन की सुविधाओं का रखें ध्यान गर्मियों के दौरान हो समुचित पेयजल व बिजली आपूर्ति,
कहा- प्रकरणों का हो समुचित निस्तारण, जनसुनवाई का मिले लाभ
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने सोमवार को जिला कलक्टे्रट सभागार में बिजली, पानी सहित आवश्यक सेवाओं व सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को लेकर आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर सत्यानी ने एसीईओ दुर्गा ढाका से कहा कि वे सभी विकास अधिकारियों के जरिए समुचित मॉनीटरिंग कर यह सुनिश्चित करें कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में स्वीकृत किए गए कार्यों को तत्काल शुरू करवाकर पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत लाभ के कार्य का समुचित लाभ तभी है, जब वह समय पर शुरू होकर पूरा हो।
उन्होंने कहा कि आमजन से प्राप्त प्रकरणों में अधिकारी समुचित निस्तारण करें तथा जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले प्रकरणों को भी त्वरित निस्तारित करें ताकि आमजन को पर्याप्त लाभ मिले। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायत निस्तारण में त्वरा रखें तथा सम्पर्क पोर्टल सहित किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतोें का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें। प्रशासन आमजन की सुविधाओं के प्रति बहुत ही संवेदनशील है। इसलिए सभी अधिकारी आमजन के संतुष्टि स्तर तक प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि आमजन को पेयजल व बिजली आपूर्रि्त संबंधी कोई शिकायत न रहे। अधिकारी आने वाली गर्मियों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। नहरबंदी व गर्मियों के दौरान वैकल्पिक तौर पर की जाने वाली टैंकरों की व्यवस्था भी समुचित की जाए ताकि पेयजल आपूर्ति से संबंधित किसी प्रकार की समस्या न रहे। अधिकारी पूर्व तैयारी रखते हुए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
सत्यानी ने कहा कि जिले में संचालित अन्नपूर्णा रसोइयों में भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा अधिकारी फील्ड निरीक्षण के दौरान मासिक रूप से एक बार खाना खाकर भोजन की गुणवत्ता के प्रति अपना फीडबैक दें ताकि कमी पाई जाने पर वांछित सुधार किया जा सके। हमारा प्रयास रहे कि वास्तविक रूप से पात्र व्यक्तियों को योजना का समुचित लाभ मिले।
उन्होंने महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि महिला दिवस के अवसर पर महिला स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसी के साथ कुपोषण के शिकार बच्चों का स्तर सुधारने के लिए यथासंभव प्रयास करते हुए आहार उपलब्ध करवाया जाए तथा परिवेश के लोगों को भी उन्हें पोषण सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए प्रेरित किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई योजना, उज्ज्वला योजना, सम्पर्क पोर्टल सहित विभागवार मुद्दों पर चर्चा की।
इस अवसर पर एडीपीएस सक्षम गोयल आईएएस ने कहा कि अधिकारी अपने कार्यों में गंभीरता बरतें व दिशा-निर्देशों का समुचित पालन करें। इस दौरान एसीईओ दुर्गा ढाका, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी, नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा, एसीएमएचओ डॉ अहसान गौरी, एडीपीआर कुमार अजय, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, चूरू एलडीएम अमरसिंह, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, डीएसओ सुरेन्द्र महला, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मुकेश धनखड़, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, सीडीपीओ शकुंतला खटावला, परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी नगेन्द्र सिंह राठौड़, रमेश कुमार, प्रमोद कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।