झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

खुद को पहचाने और लक्ष्य पाने के लिए मेहनत करें युवा – डाॅ ढुल

झुंझुनूं, श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने विद्यार्थियों से आह्वान किया है कि वह आत्मचिंतन करते हुए खुद को पहचानें और जीवन के लक्ष्य को निर्धारण करते हुए उसे पाने के लिए कडी मेहनत करें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि देश के तिरंगे के सम्मान के लिए वह जी तोड मेहनत करें और अपने अभिभावकों को खुद पर गर्व करने का अवसर दें।

वे सोमवार को युनिवर्सिटी कैंपस में इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन व प्राचार्य डाॅ मनोज गोयल द्वारा खेल मैदान को चिन्हित करने, पाठ्यक्रम योजना व अध्यापक अभ्यास पर छह दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए युनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने कहा कि एक अच्छे विद्यार्थी के लिए समय की कीमत, समय का प्रबंधन और लक्ष्य निर्धारण सबसे अहम होता है। जो विद्यार्थी इन तीन बिंदुओं पर अनुशासन बनाते हुए अपने दायित्व को निभाता है, सफलता निश्चित तौर पर उसके कदम चूमती है। उन्होंने कहा कि जीवन में स्थिरता लाने के लिए हर विद्यार्थी को अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप मेहनत करनी चाहिए। ऐसा करते हुए वह अपने अभिभावकों के सपनों, लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ सकता है। उन्होंने कहा कि आज तकनीक के इस्तेमाल पर निर्भर करता है कि आप लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में आगे बढ रहे हैं या भटकाव के रास्ते पर हैं। उन्होंने कहा कि संसाधन का प्रयोग आना हर विद्यार्थी के लिए अनिवार्य है। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डाॅ अजीत कुमार ने कहा कि अच्छे विद्यार्थी के दायित्व को जिम्मेदारी से निभाना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि यदि आप अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बनेंगे, तभी देश और समाज में अपनी पहचान बना पाएंगे। खेल निदेशक डाॅ अरूण कुमार ने कहा कि हर युवा को अपने भविष्य को लेकर सतर्क रहना होगा। आज रोजगार अवसर कम नहीं हैं, बल्कि योग्य युवाओं का अभाव बडा विषय बन चुका है। ऐसे में युवाओं को जिम्मेदारी के साथ अपनी पढाई पर ध्यान देना चाहिए। पूर्व में मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर डीन डाॅ रामदर्शन फौगाट, प्रोवोस्ट डाॅ सुरेन्द्र खीचड, परीक्षा नियंत्रक डाॅ अनिल कडवासरा, डॉ सुषमा मौर्या, डॉ बीएन चोगले, डॉ मोनू, डॉ मीनाक्षी, प्रशिक्षक सन्दीप कुमार, संगीता सांगवान, सूरज कुमार, असलम खान, सरिता पंघाल व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button