झुंझुनूताजा खबर

घटते हुए जलस्तर को रोकने के सामूहिक प्रयास करने होंगे- जिला कलक्टर

जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने ग्रामवासियों से आग्रह किया है कि वे पानी बचाने का हरसंभव प्रयास करें, क्योंकि जल ही जीवन है। उन्होंने बताया कि हमारी भूमि का जलस्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है, हमें इस घटते हुए जलस्तर को भी रोकने के प्रयास करने होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से भी मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के माध्यम से इस ओर भरपूर ध्यान दिया जा रहा है। यादव शनिवार को उदयपुरवाटी पंचायत समिति की बड़ागांव ग्राम पंचायत में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा बैराणा जोहड़ को गहरा करने के लिये आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जोहड़ को गहरा करने से इसमें बारिश का पानी इकट्ठा हो जायेगा, जो कई दिनों तक यहां के लोगों एवं पशुओं के ही काम आयेगा। जिला  कलक्टर ने कहा कि जोहड़ के गहरा होने से बारिश का पानी बहुत दिनों तक भरा रहने से पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी। उन्होेंने कहा कि सम्मानित लोगों द्वारा खुदाई करने से आम जनता में भी एक संदेश जायेगा और वे भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित होंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागडिया ने उन बुजुर्गो का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने जोहड खुदाई के दौरान श्रमदान कर अपनी शक्ति से भी अधिक कार्य किया। उन्होंने कहा कि यदि हमसब इस दिशा में सोचें जिले में पानी की कमी पर काबू पाया जा सकता है। मुख्यकार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के तृतीय चरण की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार का यह एक महत्वाकांक्षी अभियान है इसमें हम सबको तन-मन और धन से सहयोग करना चाहिये। इससे जहां भूजल स्तर में सुधार होगा, वहीं पेयजल की समस्या में भी सुधार होगा।

इस अवसर पर उदयपुरवाटी के एसडीएम शिव प्रकाश जाट, प्रधान सविता खरबास, सरपंच सत्य कुमार, रारायण सैनी नागरमल सैनी, महावीर सैनी, ताराचंद महावर, पूर्णसिंह शेखावत, किशन सिंह, परमेश्वर सिंह सहित सैंकडों की तादाद में महिला पुरूषों ने श्रमदान कर एक संदेश दिया है कि पानी बचाने के लिये हम सबको एक जुट होना चाहिये।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button