खेत-खलियानझुंझुनूताजा खबर

चंवरा -चौफूल्या में किसानो का लगातार धरना व क्रमिक अनशन जारी

चंवरा -चौफूल्या पर एईन कार्यालय नही खेालने पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करते किसान

चंवरा-चौफूल्या में तीन दिन से चल रहे किसानों के धरने व क्रमिक अनशन में शनिवार को भी कई लोग शामिल हुए । रिटायर्ड सुबेदार मेजर बनवारीलाल सैनी ने बताया कि चंवरा का स्वीकुत एईन कार्यालय गुढ़ागौडज़ी में भाजपा सरकार ने खोलने पर 15 गांवो के किसान व उपभोक्ताओ में आक्रोश है। जिसके चलते24 मई से लगातार धरना व अनशन जारी है। शुक्रवार को एसडीएम को भी ज्ञापन देकर अवगत करवा दिया है।29 मई तक सरकार सुनाई नही करेगें तो किसान भूख हड़ताल पर बैठने को तैयार है। हरिसिंह गोदार ने किसान सर्घष समिति को पूरा सर्मथन देकर किसानों की आवाज सरकार तक पहुँचाने के लिए कहा। शनिवार को मंहगाई रथ यात्रा, व्यापार मंडल, किसान सर्घष समिति तीनो संगठनों के तत्वाधान में अनशन जारी रहा। अनशन में भाजपा नेता हरिसिंह गोदारा, व्यापार मंडल अध्यक्ष नत्थूराम, पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी ,मालाराम सैनी, जेपी महराणिया, चौथूराम, जगदीश प्रसाद पौंख, दुलाराम, सेडूराम नेवरी, रथ संयोजक केके सैनी किशोरपुरा, गिरधारीलाल मैनपुरा, सावत्री देवी, भागवती, बंसती, श्रवणी सहीत सैकड़ौ लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button