जिला मुख्यालय के रिको स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्र कुनाल कुमावत पुत्र राधेश्याम कुमावत (रोल नं. 2609534) ने 12 वीं विज्ञान वर्ग में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्यभर में तीसरी रैंक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। स्कूल परिवार ने शुक्रवार को शहर में कुनाल की सफलता पर जश्र के साथ शानदार रैली निकालकर कुनाल का स्वागत किया। जश्र रैली रिको स्थित इंडियन स्कूल से रवाना होकर रेल्वे स्टेशन, कलेक्ट्रेट सर्किल, रोडवेज बस स्टेण्ड, गांधी चौक होते हुए कुनाल के घर तक पहुंची। जहां पर परिजनों व स्कूल स्टाफ ने डीजे की धून पर नाचते हुए मिठाई खिलाकर व गुलाल लगाकर एक-दूसरे का स्वागत किया। कुनाल की तीसरी रैंक प्राप्त करने पर न केवल संस्थान का अपितु झुंझुनूं जिले का मान राज्य स्तर पर रखा है। मण्डावा विधायक नरेन्द्र कुमार ने कुनाल की इस सफलता पर माला पहनाकर स्वागत किया व भविष्य में अच्छे निर्माता बनकर समाज की सेवा का संदेश दिया। इस मौके पर संस्थान के दो अन्य छात्रों ने विज्ञान वर्ग में अंकित कुमार 94.40 प्रतिशत व नरौतम तौमर ने 93.20 प्रतिशत अंक हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है। इस मौके पर हरिराम महण, बीरबल तेतरवाल, अनिल कटेवा, दिलीप सिंह शेखावत, प्राचार्य संजय शर्मा, महेन्द्र सोहू, विद्यानंद कुमावत, शुभदान जांगिड़, सुरेश जाखड़ सहित स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।