चिकित्साचुरूताजा खबर

लोगो को जागरूक करने के लिये निकाली छात्राओं की रैली व ऑटो माईकिंग रैली

24 मार्च 2023 को विश्व क्षय रोग दिवस का आयोजन

चूरू़, [सुभाष प्रजापत ] जिला क्षय निवारण केन्द्र चूरू व रतनगढ़ में विश्व क्षय रोग दिवस का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर एएनएमटीसी सेन्टर से भरतिया जिला अस्पताल तक सुबह 10 बजे रैली का आयोजन किया गया। मेडिकल कॉलेज प्रिसिपल डॉ. बी.के. बीनावरा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश, डॉ. प्रदीप पचार, डॉ. रवि पंवार, डॉ. सोमवीर पुंनिया, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल एवं एएनएमटीसी सेन्टर प्रिसिपल/नर्सिग अधीक्षक डॉ. कुलदीप सिंह महरोक ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। जिसमें एएनएमटीसी सेन्टर चूरू के प्रशिक्षणार्थी ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस रैली में छात्राओं द्वारा टीबी रोग से बचाव संबंधी संदेश के बेनर लेकर ”डॉट्स अपनाओं टीबी रोग को भगाओं” व ”यही समय है टीबी को हराने का” जैसे संदेश देते हुए चल रहे थे एवं आपणी पाठशाला के छात्र-छात्राओं को फल वितरीत किये गये एवं उनको टीबी के बारे में बताया गया। जिला क्षय निवारण केन्द्र रतनगढ़ में विश्व क्षय रोग दिवस पर टीबी के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने पर स्वास्थ्य कार्यकताओं का सम्मान किया गया जिसमेें स्वास्थ्य कार्यकर्ता ओ ने, आँगनबाडी कार्यकरताओं एवं जन सामान्य के द्वारा भाग लिया साथ ही ऑटो माईकिंग के माध्यम से टीबी के लक्षण, बचाव, उपचार हेतु आमजन को जागरूक किया गया। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा व डिप्टी सीएमएचओ डॉ. देव करण गुरावा, जिला अस्पताल पीएमओ संतोष आर्या, बीसीएमओ रतनगढ़ डॉ. मनीष तिवाड़ी व भामाशाह रामोवतार पारीक आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रतनगढ़ डॉ मनोज शर्मा के द्वारा टीबी रोकथाम के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकताओं, आशाओं एवं जनसामान्य से सहयोग करने की अपील की। उन्होने बताया की टी0बी0 एक ऐसी बीमारी है, जिसकी यदि समय पर पहचान हो जावे तथा नियमित उपचार लिया जावे तो रोगी पूर्णतः टी0बी0 मुक्त हो सकता है। यदि टीबी रोगी द्वारा सावधानी न बरती जावें तो अपने आस-पास के लगभग 10 सामान्य व्यक्तियो को टी0बी0 रोग से ग्रसित कर सकता है। कार्यक्रम में उप. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देव करण गुरावा व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि भारत सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक पूर्णतया टी0बी0 रोग से मुक्त करना है। लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रत्येक नागरिक का यह सामाजिक दायित्व है कि अगर किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, भूख ना लगना, लगातार वजन कम होने जैसे लक्षण हो तो, ऐसे संभावित टीबी रोगियों की पहचान करने के लिये उन्हे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर कफ की जांच करवाने के लिये प्रेरित करें। उन्हे यह भी बताये की इस रोग से सम्बन्धित सभी जांचे तथा उपचार निःशुल्क है और टीबी रोग का उपचार लेने पर उन्हे प्रत्येक माह निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रूपए का भुगतान भी सीधे बैंक खाते में जमा किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में जिल में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत व टीबी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले एलए, एलटी, एएनएम आदि 50 कार्मिको का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार नवल द्वारा किया गया एवं टी0बी0 अस्पताल के कार्मिक मौजूद थें।

Related Articles

Back to top button