झुंझुनूताजा खबर

गोद लिये गांव में स्वयंसेविकाओं ने किया श्रमदान

प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए बांटे थैले

झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय, झुन्झुनूं में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिन को स्वयंसेविकाओं ने गोद लिये गांव आबूसर व आबूसर का बास (दुर्जनपुरा) में श्रमदान किया। स्वयंसेविकाओं ने आबूसर गांव के चौक में साफ-सफाई की व दुर्जनपुरा में चमत्कारी बालाजी मंदिर, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामने बस स्टैण्ड की सफाई की व प्लास्टिक जलायी। इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया व प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए ग्रामीणों को कपड़े के बने थैले बांटे। स्वयंसेविकाओं ने हाथ से बनाये गये थैले बांटकर ग्रामीणों से बाजार से सामान लाने के लिए इनके प्रयोग का आह्रान किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने स्वयंसेविकाओं के श्रमशील प्रवृति की सराहना की व उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने स्वयंसेविकाओं के सेवा भाव को प्रशंसनीय बताया। कार्यक्रम एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. रिया व सुमन चौधरी के नेतृत्व में हुआ।

Related Articles

Back to top button