झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

गोगराज बगड़िया स्कूल में किया गया प्रतिभाओं का सम्मान

जीवेम समूह द्वारा प्रबन्धित श्री हनुमान बक्स गोगराज बगड़िया पब्लिक स्कूल बगड़ में आज शनिवार को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद महेंद्र सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राध्यापिका आशा ने की। तथा विद्यार्थियों के अभिभावक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूल प्राचार्य अशोक कुमार ने बताया कि जीवेम ग्रुप की परम्परानुसार परीक्षा परिणाम के उपरांत विद्यालय के सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें मैरिट बैज लगाकर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार जीवेम समूह द्वारा जारी बोर्ड ग्रुप मैरिट में चयनित ग्यारह विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया है तथा प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रेरणा का संचार होता है। एकेडमिक डायरेक्टर अशोक सिंह शेखावत व कोर्डिनेटर रेखा भांबू ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन शुभम शर्मा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button