ताजा खबरशिक्षासीकर

सीकर में बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओं पर कार्यशाला आयोजित

श्री कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय में शनिवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाआें अभियान के तहत डॉटर पेरेन्ट्स सेमीनार का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. सम्पत शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने की। उन्होंने बताया कि आज के परिवेश में बेटियों को ही स्वावलंबी एवं अपने अस्तित्व के लिए सर्तक रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम मेें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.राकेश शर्मा ने बताया कि समाज में बेटियों को सुरक्षित माहौल देने की आवश्यकता है। बेटियों को भी समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाए। मुख्य अतिथि रागिनी चतुर्वेदी ने बताया कि बेटियां दृढ़इच्छा शक्ति से समाज में अपनी पहचान बना सकती है। जीवन में सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए आत्मविश्वास के साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है। इस अवसर पर विशिष्टि अतिथि डॉ. सम्पत्ति मिश्रा ने बताया कि अभिभावक एवं बच्चों के साथ समुचित संवाद की आवश्यकता है। सेेमिनार में प्रबन्ध समिति उपाध्यक्ष हेमन्त बियाणी, कान्ति प्रसाद पंसारी, पन्नालाल सारड़ा एवं गोपाल सोमानी व अभिभावक गण स्काउट्स कैडेट उपस्थित रहें। कार्यशाला में शारीरिक रूप से अशक्त मौनू राठौड़ भी उपस्थित रही जो सेमिनार का सराहनीय उदाहरण बनी। प्रबन्ध समिति के सचिव डी.पी. अग्रवाल ने आगुन्तक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button