ताजा खबरसीकर

सीकर में उप मुख्य सचेतक का किया स्वागत 

विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी आज शनिवार को जयपुर से सालासर जाते समय धोद बाईपास चौराहे सागर होटल पर स्वागत किया गया। सालासर धाम के लिए हुए रवाना होने से पहले चौधरी प्रेस से भी रूबरू हुए। लोकसभा चुनाव में पूरे दमखम व एकजुटता के साथ जुट जाने के लिए कार्यकर्ताओ को आह्वान भी किया। राजस्थान की 25 में से 25 सीटें जीतने के लिए कार्यकर्ता पूरी ताकत लगा देने के लिए भी कहा । शेखावाटी व मारवाड़ की चर्चा करते हुए कहा कि इन दोनों संभागों की सीटें काफी अहम होती है यह सीटे जिधर जाती है उस पर पूरा राजस्थान चलता है । चौधरी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि लोकसभा चुनाव में पार्टी को इसका फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार को बने महज एक महीना भी नहीं हुआ है कि सरकार ने अपने घोषणापत्र में किए गए वादे पूरा करना शुरू कर दिया है। एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि राजस्थान का चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा गया जनता जब पूछती थी तो स्पष्ट यही कहा जाता था कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव हो रहा है । राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव हुए कांग्रेस की सरकार बनी उन्होंने कहा कि पार्टी के जो भी फैसले होते हैं मिल बैठकर रायशुमारी के बाद ही होते हैं। स्वागत सत्कार के बाद उप मुख्य सचेतक सहपरिवार सालासर के लिए रवाना हो गए । स्वागत करने वालों में युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय शर्मा , वरिष्ठ पार्षद चांद खां मुगल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शिव भगवान नागा ,पार्षद रवि कांत तिवारी, पूर्व पार्षद संपत सिंह, दिनेश झीगर, अनिल काबरा, सुकेश मीणा ,गोपाल तेतरवाल, तनसुख ओला ,रामचंद्र पंचार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button