सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बे के अनाज मंडी क्षेत्र में स्थित श्याम गेस्ट हाउस में खाना बनाते वक्त घरेलू सिलेंडर लकीज होने के कारण आग पकड़ गया आग ने इतना विकराल रूप ले लिया की आस पास में पड़ी चीजों को जलाकर राख कर दिया। पुलिस प्रशासन व जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर तो पहुंच गई लेकिन आग बुझाने में नाकामयाब साबित हुई। जानकारी के मुताबिक पानी का प्रेशर बनाने वाली फायर ब्रिगेड में लगी पिटीओ फेल हो गई जिसके कारण पानी नहीं चल पाया। वहीं सूत्रों की माने तो फायर ब्रिगेड पर ड्राइवर भी नहीं है अस्थाई रूप से सूचना के बाद ड्राइवर का जुगाड़ किया गया। मगर थानाधिकारी कमलेश चौधरी, पुलिस गाड़ी के ड्राइवर विकास कुमार, हेड कांस्टेबल ललित शर्मा, जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य अशोक जांगिड़ ने हिम्मत दिखाते हुए आस पड़ोस के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ।