ताजा खबरसीकर

श्री श्याम मंदिर के 50 वें स्थापना दिवस पर मनाया जाएगा स्वर्ण जयंती महोत्सव

पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

लोसल, [ओमप्रकाश सैनी] यहां श्री श्याम मंदिर के 50 वें स्थापना दिवस पर श्री श्याम प्रेम सेवा समिति के तत्वावधान में पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा l मीडिया प्रभारी पिंटू लेकरिया ने बताया कि मंदिर की स्वर्ण जयंती पर आयोजित होने वाले श्री श्याम महोत्सव के दौरान 10 मार्च को दोपहर मंदिर में ज्योत व आरती होगी, इसके बाद रथ में श्री श्याम प्रभु की झांकी सजाकर श्याम निशानों व गाजे बाजे के साथ कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए शोभायात्रा निकाली जाएगी, लोसल में पहली बार ए एस नासिक और पुणेरी ढोल महाराष्ट्र के कलाकार शोभायात्रा में ढोल नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे l रात्रि को भजन संध्या होगी, जिसमें क्षेत्र के गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे l धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 11 मार्च को दोपहर मंदिर में महा आरती व प्रसाद वितरण होगा,रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा,जिसमें गायक कुमार संजय मेरठ, गायिका प्राची गोयल दिल्ली एवं ऋषिका पाराशर फतेहपुर द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी,इस बीच वैष्णवी कला मंच एवं राहुल एण्ड राहुल पार्टी मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के कलाकारों द्वारा सजीव झांकियां सजाकर नृत्य किया जाएगा l मंदिर प्रांगण में 14 मार्च को फागोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें पुष्प वर्षा कर होली खेली जाएगी l

Related Articles

Back to top button