झुंझुनू

गोठड़ा के अटल सेवा केंद्र में रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर ने सुनी समस्याए, मौके पर निस्तारण के दिए निर्देश

  • गोठड़ा के अटल सेवा केंद्र में मंगलवार को रात्रि चौपालमें जिला कलेक्टर दिनेश यादव ग्रामीणों की समस्याओं रूबरू हुए। शिविर में ही कलेक्टर यादव ने विभागिय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया। जनसुनवाई में मुख्य रूप से पानी व सड़क की समस्या सामने आई। शिविर में विभागिय अधिकारियों ने लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। शहीद धर्मपाल सैनी की वीरांगना संतरादेवी ने ज्ञापन दिया की चार साल से बराबर पानी की मांग कर रही हुं लेकिन जलदाय विभाग कुछ कार्यवाही नही कर रहे है, इसी प्रकार गोठड़ा के वार्ड पांच में भी पानी की समस्या सामने आई। इस पर कलेक्टर ने जलदाय विभाग के एईअन योगेंद्र मीणा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने शहीद वीरांगना के घर 10 दिन में सुचारू रूप सेपानी की सप्लाई करने के आदेश दिए। इसी प्रकार गोठड़ा सरपचं ममता अवाना ने केसीसी टाउनशिप के आवासीय कॉलोनी में कुंभाराम नहर के पानी की मांग की। सरपंच ने बताया कि टाउनशिप में करीब तीन हजार परिवार ऐसे है जो केसीसी प्रोजेक्ट में कार्य नही रकते लेकिन वहा रह रहे है, जहां पर पानी की सप्लाई तीन दिन से हो रहेी है अगर कुम्भाराम नहर का पानी आने से लोगों को काफी राहत मिल जाएगी। इस पर जिला कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि जल्द ही कॉलोनियो  में भी कुंभाराम नहर का पानी सप्लाई होना शुरू हो जाएगा। उपसरपंच कृष्णकांत यादव ने कॉपर से नानूवाली बावड़ी तक बनी सड़क क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की तो मदनलाल सैनी ने थर्ड सेक्टर स्थित मकानों के सामने लगे हुए पिलर हटाने, बाबूलाल सैनी स्कूल के सामने सड़क पर ब्रेकर लगाने की मांग की इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा व पेंशन से वंचित लोगों ने भी नाम जुड़वाने का आग्रह किया। शिविर में एडीएम मुनीराम बागड़िया, एसडीएम संजयकुमार वासु, प्रधान मनीषा गुर्जर, सीओ जेपी बुनकर, जिला रसद अधिकारी सुभाष चौधरी, बीडीओ शशीबाला, तहसीलदार बंशीधर योगी, बीसीएमओ डा. छोटेलाल गुर्जर, सामाजिक न्याय अधिकर्ता पवन कुमार पुनियां, पीएचसी सीएल जाटव, ग्राम सेवक दलीपसिंह, समाज सेवी बबलू अवाना सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button