खेतड़ी नगर, गोठडा ग्राम पंचायत में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन, सडक जाम कर रहे है वही वार्ड 8 में एक व्यक्ति मुख्य लाईन काट कर खेत में सिचाई कर रहा है जबकी अन्य लोगों को पानी की एक बुंद भी नसीब नही हुआ। जानकारी के अनुसार थर्ड सेक्टर स्थित वार्ड आठ शिव मंदिर कॉलोनी में करीब दस-बारह दिन से पानी आया। लेकिन पन्नालाल सैनी ने अपने स्वार्थ के चलते जलदाय विभाग की पानी सप्लाई की मैन लाईन में करीब तीन इंच इंच का पाईप जोडकर अपने खेत में अवैध कनेक्शन कर दिया और उस पानी से खेत में सिचाई कर रहा है। पवन कुमार सैनी ने बताया कि गुरूवार को अन्य वार्डो में पानी आया और वार्ड नं. आठ में नलो में पानी नही आया तो वार्डवासियों ने जलदाय विभाग के कार्यालय में सम्पर्क किया तो पानी सप्लाई होने की बात कही। जिस पर मोहल्लेवासीयों ने पानी लाईन को चैक किया तो पन्नालाल के खेत में जा रहे पाईप जो बंद था उसमें से पानी उसके खेत में बह रहा था। इस संबंध में वार्डवासियो ने विरोध कर अधिकारीयों को मौके पर बुलाने की मांग की। जिस पर जेईएन श्यामलाल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। जांच में सामने आया कि पन्नालाल ने मैन लाईन में अवैध कनैक्शन कर रखा था। गौरतलब है कि मैन लाईन में लोगों ने अवैध कनैक्शन कर रखे है जिसके पश्चात भी जलदाय विभाग उन के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रहे। जेईएन श्यामलाल जब मौके पर पुहंच कर देखा तो उन्हें कई अवैध कनैक्शन नजर आए लेकिन उन्होंने उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की। इस मौके पर शीशराम, पवन कुमार, दुर्गा प्रसाद, तरूण, हंशराज, बुलाराम, प्रेम देवी, रेखा देवी, रानी देवी, सावत्री, गायत्री, रामादेवी, बबीता समेत अनेक लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया।