चूरू, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चूरू में एनसीवीटी योजना के अन्तर्गत सत्र 2023-24/25 के लिए ऑफलाइन प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। आईटीआई उपनिदेशक हीरालाल गोठवाल ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाईन, एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in/E–Mitra के माध्यम से 28 अगस्त तक होगी। अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन फॉर्म भरकर आवेदन पत्र का प्रिन्ट मय योग्यता संबंधी दस्तावेज यथा अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि की फोटो प्रति सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चूरू में 29 अगस्त 2023 को शाम पांच बजे तक जमा कराने होंगे। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 01.09.2023 को 14 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। तदुपरान्त संस्थान स्तर पर मैरिट के आधार पर योग्यता संबंधी मूल दस्तावेजों एवं निर्धारित शुल्क के साथ संस्थान में प्रवेश हेतु उपस्थित होने की अंतिम दिनांक 31.08.2023 है। दसवीं पास अभ्यर्थी फिटर, विद्युतकार, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (केवल महिलाएं), मैकेनिक टेक्निशियन आर एंड एसी, विद्युतकार (एनसीवीटी सरदारशहर आईटीआई, मैकेनिक डीजल इंजिन के लिए आवेदन कर सकेंगे। आठवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी वायरमैन, प्लंबर के लिए आवेदन कर सकेंगे। महिला अभ्यर्थियों को प्रशिक्षक शुल्क में छूट होगी। आठवीं पास दो वर्षीय इंजीनियरिंग व्यवसाय के अभ्यर्थी को 10 वीं कक्षा के समकक्ष प्रमाण पत्र दिया जाएगा। दसवीं पास दो वर्षीय इंजीनियरिंग व्यवसाय के अभ्यर्थी को 12 वीं कक्षा के समकक्ष प्रमाण पत्र दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01562 253280 पर संपर्क किया जा सकता है।