Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – अविवाहित छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, इसके बाद जो हुआ इसमें कोई बताएगा कि नवजात का क्या कसूर ?

18 साल की अविवाहित छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म

मां और उसके परिवार ने नवजात को स्वीकार करने से किया इनकार

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] दिल्ली पुलिस की तैयारी कर रही चूरु जिले की एक 18 वर्षीय अविवाहित छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद मां और उसके परिवार ने नवजात को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। अस्पताल प्रभारी की सूचना पर मौके पर पहुंची चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने मामले की जानकारी जुटाई। जिला समन्वयक पन्नेसिंह के अनुसार, शुक्रवार सुबह उन्हें हेल्प लाइन पोर्टल पर सूचना मिली।परिवार द्वारा बच्ची को अपनाने से इनकार करने के बाद, टीम उसे चूरू के सरकारी मातृ एवं शिशु अस्पताल ले गई। वहां एफबीएनसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील शर्मा की देखरेख में उपचार चल रहा है।2.73 किलोग्राम वजन की नवजात बच्ची फिलहाल स्वस्थ है। शनिवार को उसकी रक्त संबंधी और अन्य जांचें की जाएंगी। डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से शिशु गृह भेजा जाएगा। पूरी खबर वीडियो में –

Related Articles

Back to top button