चिकित्साताजा खबरसीकर

भारत सरकार एवं विश्व स्वास्थ संगठन ने राजस्थान के स्वास्थ्य सचिव डॉ पृथ्वी को किया सम्मानित

राष्ट्रीय हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य में संचालित किए गए हेल्दी लिवर कैम्पेन को सराहा

सीकर, विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जयपुर में आयोजित हुई राष्ट्रीय कार्यशाला में भारत सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा राजस्थान के स्वास्थ्य सचिव डॉ पृथ्वीराज को राज्य में हेल्दी लिवर कैंपेन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सम्मानित किया गया है।इस अवसर पर राष्ट्रीय वायरल हिपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के स्टेट नोडल ऑफ़िसर डॉ सत्य नारायण धोलपुरिया, डॉ दीपा मीणा, डॉ श्रवण सोकरिया एवं नरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। इस राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन चिकित्सा मंत्री प्रसादी लाल मीणा के मुख्य आतिथ्य तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री महेश जोशी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें भारत सरकार की अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिन एव मिशन निदेशक एनएचएम रोली सिंह, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा राज्य नोडल अधिकारी नेशनल वायरल हेपिटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के द्वारा भाग लिया गया l राष्ट्रीय कार्यशाला में जिलों से सीएमएचओ, ड्राउटी सीएमएचओ, मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पताल में संचालित मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर/ट्रीटमेंट सेंटर के प्रभारी अधिकारियों, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के चिकित्सक, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, जिला आईईसी समन्वयक एवं अन्य प्रतिभागियों के द्वारा भाग लिया गया l

Related Articles

Back to top button