उदयपुरवाटी उपखंड के गुढ़ा गोड़जी स्थित गुढ़ा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ चेयरमैन संपत बेनीवाल, सचिव ललित अग्रवाल, विद्यालय प्रधानाचार्य विरेंद्र प्रताप सोहू, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप कुमार के कर कमलों से हुआ। विद्यालय प्रधानाचार्य सोहू ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को मध्य नजर रखते हुए विद्यालय में समय समय पर सह शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिसमें खेलकूद एक अभिन्न हिस्सा है। सचिव ललित अग्रवाल ने अपने जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि खेल हमें एक अच्छा रणनीतिकार, योजनाकार व शारीरिक रूप से हष्ट पुष्ट बनाते हैं ।सोहू ने बताया कि उद्घाटन दिवस पर विद्यालय में कबड्डी, वालीबॉल, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, डोजबॉल शॉट पुट रिले रेस जलेबी रेस, बनाना रेस, लेमन रेस आदि प्रतियोगिताए हुई। सहशैक्षिक गतिविधि प्रभारी सुशील बेनीवाल वह विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विनोद कुमार ने कहा कि तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 30 प्रकार की प्रतियोगिताए आयोजित होंगी। स्पर्धाओं के समापन दिवस पर विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व स्मृति चिह्न के साथ पुरस्कृत किया जाएगा।