झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार हेतु अंतिम अवसर

झुंझुनू, प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2019 हेतु 26 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2018 तक राज्य के समस्त विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरे गए थे। शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक ने बताया कि विभिन्न जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य में अभी भी कुछ पात्र विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित हैं। ऎसे पात्र विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु व ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यालयों द्वारा विद्यालय प्रोफाईल, विद्यार्थी आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटियां रहने पर, इन्हें संशेधित कर सुधार हेतु विद्यालयों को एक अन्तिम अवसर दिया जा रहा है। पंजीयक ने बताया कि 20 से 31 दिसम्बर 2018 तक, ऑनलाइन आवेदन से वंचित पात्र विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने का एवं पूर्व में ऑनलाइन किये जा चुके आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार हेतु ऑनलाइन पोर्टल पुनः अनलॉक कर दिया गया है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारियों व प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन से वंचित रहे पात्र विद्यार्थियों का आवेदन करवाते हुए पूर्व में ऑनलाइन किए जा चुके आवेदन पत्रों में हुई विभिन्न त्रुटियों यथा शाला का नाम, छात्र-छात्रा नाम, माता-पिता नाम, छात्र-छात्रा जन्म दिनांक, फोटो, हस्ताक्षर, शाला दर्शन, शाला दर्पण आईडी छात्र-छात्रा विषय नाम, विषय कोड में संशोधन करें। वे यह सुनिश्चित करें कि अंतिम दिनांक के पश्चात कोई भी पात्र विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित न रहे, साथ ही ऑनलाइन किये गये आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे। यह ऑनलाइन आवेदन करने एवं त्रुटि सुधार का अंतिम अवसर है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button