शिमला[अनिल शर्मा ] ग्राम दूधवा मे सांवलराम खटाणा पूर्व अध्यापक ने अपने पिता शंकरलाल मुकदम व माता धापा देवी की पुण्य स्मृति मे शिव परिवार मन्दिर का निर्माण करवाया है। जिसका उदघाटन सोमवार को पूर्व उर्जा मंत्री डाँ जितेन्द्र सिहं ने किया। समारोह की अध्यक्षता दूधवा सरपंच सत्यवीर गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि रवां पूर्व सरपंच ठाकुरसिहं अवाना व रामानन्द शर्मा शिमला थे। सर्वप्रथम डाँ सिहं ने मन्दिर का उदघाटन किया। इस अवसर पर डॉ सिहं ने मन्दिर परिसर के बाहर बिल्वपत्र का पेड लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। स्वागत भाषण सरपंच सत्यवीर गुर्जर ने दिया। समारोह को सम्बोधित करते हुये डाँ सिहं ने कहा कि धर्म की जड सदा हरी होती है। हमे धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए तथा भगवान को याद करना चाहिए। हमे भी भामाशाह सांवलराम से प्रेरणा लेनी चाहिए। इन्होने मन्दिर, पानी की टंकी, पशुओं के पीने के पानी हेतु खेल तथा सार्वजनिक तिबारा भी बनाया है। वो बधाई के पात्र हैं। डाँ सिहं ने कहा कि विरोधी चाल रहे हैं तथा अफवाहें फैला रहे हैं कि खेतडी मे बसपा से समझौता हो गया है लेकिन ऐसा कुछ नही है। राजस्थान मे कांग्रेस मजबूत है उसे किसी से समझौता करने की आवश्यकता नही है वो अपने दम पर चुनाव लडेगी। तथा खेतडी से मुझे ही टिकट मिलेगी। क्योंकि मैं ही सर्वमान्य उम्मीदवार हूँ तथा खेतडी से ही चुनाव लडूंगा। यह मेरा अन्तिम चुनाव होगा। संचालन अनिल शर्मा ने किया। इस अवसर पर राजेश खटाणा, राजेन्द्र खटाणा, फकीरचन्द, संदीप फागणा, राजेश शर्मा टीबाबसई, नेतराम गराटी, बुद्धराम उपसरपंच, घीसाराम हवलदार, मांगेराम, सत्यपाल, लीलाधर टेलर, जिसुख खटाणा, कृष्ण दलोता, राजकिशोर शर्मा, हजारीलाल यादव, रामसिहं नांगलिया सहित सैकडों लोग मौजूद थे। अंत में कृष्ण खटाणा ने आभार प्रकट किया।