जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा है कि जिले में आगामी विधानसभा आम चुनाव निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन प्रक्रियाओं का अक्षरशः पालन किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव – 2018 में उपयोग में ली जाने वाली ईवीएम की 28 जून से 9 जुलाई 2018 तक राजनैतिक दलों की मौजूदगी में एफएलसी की गई तथा 19 कन्ट्रोल यूनिट एवं 7 बैलेट यूनिट में तकनीकी खराबी पाई जाने पर सही कराने हेतु कम्पनी को भिजवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि कम्पनी द्वारा वीवी पैट प्राप्त होने पर प्रथम स्तरीय जांच करवाई जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अर्हता दिनांक 01.01.2018 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 31 जुलाई 2018 को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा। कार्यक्रम के तहत 31 जुलाई से 21 अगस्त 2018 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेगी तथा 11 अगस्त एवं 18 अगस्त 2018 को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा/ स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन किया जायेगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावें एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र 12 अगस्त एवं 19 अगस्त 2018 को प्राप्त किये जायेंगे तथा 20 सितम्बर 2018 से पूर्व दावें एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। इसी प्रकार 26 सितम्बर 2018 से पूर्व डेटाबेस अपडेट करना, फोटोग्राफ मर्ज करना, कन्ट्रोल टेबलस को अपडेट कर पूरक की तैयारी एवं मुद्रण किया जायेगा तथा 27 सितम्बर 2018 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि वे मतदान केन्द्रों पर बीएलए की नियुक्ति करें तथा 31 जुलाई से 21 अगस्त 2018 के मध्य बीएलओ द्वारा किये जाने वाले संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा आम चुनाव के मध्य निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाईन सुगम, सुविधा एवं समाधान की तीन नई एप्लीकेशन तैयार की गई है जिसके तहत निर्वाचन प्रक्रियाओं को आसान बनाया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि 27 जुलाई 2018 को जिले में भावी मतदाताओं को चिन्हित विद्यालयों में जाकर निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निर्वाचन प्रक्रियाओं की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि आम मतदाताओं में निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए स्वीप कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति, नारायण सिंह, हेमसिंह शेखावत एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।