ताजा खबरसीकर

ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 8 सितम्बर शुक्रवार को होगी

माह के प्रथम गुरूवार को राजकीय अवकाश होने के कारण अब

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर 7 सितम्बर 2023 को प्रथम गुरूवार को राजकीय अवकाश होने के कारण 8 सितम्बर 2023 शुक्रवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में प्रात:11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों, कार्मिकों की उपस्थित सुनिश्चित करें

निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण अधिकारी लगाये :—

ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के लिए गोकुलपुरा में उपखण्ड अधिकारी सीकर, पलसाना में विकास अधिकारी दांतारमागढ़, रूपगढ़ में उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़, बाजौर में डॉ. अनिल कुमार शर्मा सहायक निदेशक सांख्यिकी, इंदिरा शर्मा सहायक निदेशक लोक सेवाएं को पलसाना व रूपगढ़, बिराणियां व दाडूंदा में खनिज अभियन्ता सीकर, कांवट व लाखनी में राकेश चौधरी जिला रोजगार अधिकारी सीकर, गोड़िया बड़ा, हरसावा बड़ा में गार्गी शर्मा सहायक निदेशक बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारी सीकर, खीरवा, कुमास जाटान में सुमन पारीक उपनिदेशक आईसीडीएस, सिहोट छोटी व सिहोट बड़ी में रवि झाझड़िया जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा रूल्याणी, सुठोठ में चुन्नीलाल अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी को निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button